
शिमला/मंडी। हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी जिले की सीमा पर स्थित तत्तापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान का शुभारंभ बुधवार सुबह 4 बजे हुआ। इस मौके पर शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु तत्तापानी पहुंचे और गर्म पानी के प्राकृतिक स्रोतों में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ग्रह शांति के लिए श्रद्धालुओं ने तुलादान भी किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एचआरटीसी के लोकल और ग्रामीण डिपो ने अतिरिक्त बसें चलाईं। निगम प्रबंधन के अनुसार जरूरत पड़ने पर और बसें भी तैनात की गईं। वहीं, सुन्नी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शिमला से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वाहनों की संख्या बढ़ने पर सुन्नी से पहले घरयाणा में पार्किंग की व्यवस्था की गई।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तत्तापानी मेला समिति की ओर से कन्या पूजन का भव्य आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने विधिवत रूप से 21 कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और उन्हें देवी स्वरूप मानते हुए प्रसाद व भेंट प्रदान की।
इस अवसर पर एसडीएम गौरव महाजन ने कहा कि कन्या पूजन सनातन संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है, जो नारी शक्ति के सम्मान और समाज में सकारात्मक मूल्यों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि तत्तापानी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। यह मेला क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को सहेजने का अहम माध्यम है।
कार्यक्रम में मेला समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।















