हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, हॉस्पिटल संचालक सहित बेटी-बेटा की मौत

पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

शार्ट सर्किट को बताया आग लगने का कारण

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के नरिपुरा में बुधवार अल सुबह एक अस्पताल में भीषण आग लग गई ,जिसमें हॉस्पिटल संचालक ,उसके बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि उसके दूसरे बेटे और उसकी माँ की हालत गंभीर बनी हुई है। ये भीसड हादसा तड़के करीब 4.30 बजे हुआ । अस्पताल के पहली मंजिल पर फोम का कारोबार होता था। बताया जा रहा है कि आग फोम के गद्दों में लगी थी। गद्दों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।हॉस्पिटल संचालक दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता था । आग की खबर लगते सबसे पहले डॉ राजन ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकालने के लिए नीचे आये थे । सभी मरीजो और तीमारदारों को हॉस्पिटल से बाहर निकाला उसके बाद राजन दूसरी मंजिल पर सो रहे अपने बच्चों और मां को आग से बचाने के लिए गया लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी । दूसरी मंजिल धुएं से भर चुकी थी । डॉ राजन ने आग और धुएं से बचने के लिए अपने बच्चों और पत्नी के साथ अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था। कमरे में बंद होने की बजह से उनका दम घुटने लगा जिसकी बजह से सभी बेहोश हो गए थे । दमकल कर्मियों ने डॉ राजन और उसके परिजनों को कमरे से बाहर निकालकर तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान आर मधुराज हॉस्पिटल संचालक डॉ राजन और उसकी बेटी और बेटे की मोंत हो गई जबकि डॉ राजन की माँ और उनके दूसरे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट लगता है ।शॉट सर्किट से आग फोम के गद्दों में लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया था।

मां और बेटे की हालत नाजुक

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे हॉस्पिटल से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दीं। लोगों ने अस्पताल की तरफ दौड़ लगाई। देखा कि अस्पताल से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और हॉस्पिटल से आग की लपटें बाहर निकल रही थीं। उन्होंने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोम के गद्दे में आग लगी थी। हॉस्पिटल संचालक राजन ने गद्दों को बाहर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन धुआं अधिक होने के चलते उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। उनके साथ उनका परिवार भी कमरे में था। डॉ राजन की मां राजरानी और उनका बड़ा बेटा लवी चाहर एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories