यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, इतने लोग हुए घायल

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां थाना महावन क्षेत्र में पंचर हुई टमाटर से भरी गाड़ी से तेज रफ्तार केंटर टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पंचर होने के कारण हुआ हादसा

थाना महावन क्षेत्र के माइल स्टोन 118 के पास शनिवार की सुबह उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब यहां टमाटर लेकर जा रही पिकअप गाड़ी संख्या UP83 CT 2507 पंचर होने के कारण साइड में खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर DL 1LT 6110 के चालक ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में वहां खड़ी एक और पिकअप गाड़ी संख्या UP 83AT 9155 आ गई। इस हादसे में तीनों वाहन पलट गए।

वाहन पलटने के कारण यातायात हुआ बाधित

आपस मे तीन वाहनों के टकरा जाने के कारण वाहन और उसमें भरे टमाटर एक्सप्रेस वे पर फैल गए। जिसके कारण आगरा से नॉएडा की तरफ जाने वाले मार्ग की तरफ यातायात बाधित हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही टोल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और आधे घंटे में रोड पर बाधित यातायात को सुचारु कर दिया।

हादसे में 2 लोगों की हुई मृत्यु

पिकअप और कैंटर के टकरा जाने के कारण 6 लोग घायल हो गए। जिसमें से 2 सिद्धार्थ पुत्र राम सिंह व दिनेश पुत्र भूरे लाल निवासी लक्ष्य पुरा थाना सैंया आगरा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को मौके से हटाकर मार्ग सुचारु किया। वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक भाग गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें