
Lucknow : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक होमगार्ड ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक इटावा का निवासी था और पारिवारिक कलह के चलते तनाव में था। पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप मैसेज की जांच कर रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देगी।
बता दें कि मृतक होमगार्ड विक्रम सिंह मूल रूप से इटावा जनपद के रहने वाले थे। उनका परिवार लखनऊ के सरोजीनगर क्षेत्र में रहता था। वह लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में एटीसी उपकरणों की सुरक्षा में तैनात थे। बुधवार रात ड्यूटी समाप्त कर लौटते समय वह सुबह की शिफ्ट में रिलीव कराने पहुंचे। होमगार्ड धर्मपाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा किया।
होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और परिजनों की मौजूदगी में मामला दर्ज किया गया। होमगार्ड कमांडेंट अमरेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और मृतक आश्रित नियमावली के तहत सहायता दी जाएगी। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी।
यह भी पढ़े : बिहार मंत्रिमंडल बैठक : नीतीश कुमार की इमरजेंसी बैठक! आज है आखिरी मीटिंग, चुनाव से पहले हो सकते हैं बड़े फैसले












