गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला हादसा, AC मैकेनिक ने बेटे संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

गुरुग्राम : एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दस वर्षीय बेटे के साथ गढ़ी-हरसरू रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान गांव कांकरोला निवासी देवेंद्र और उसके बेटे लोकेश के रूप में हुई है। शुक्रवार को जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह देवेंद्र अपने बेटे लोकेश को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से गया था। स्कूल जाने की बजाए वे गढ़ी हरसरू रेलवे ट्रैक पर पहुंचे गए। इस बीच यहां बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन के चालक ने कई बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन देवेन्द्र ट्रैक से नहीं हटा। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई देवेंद्र ने अपने बेटे लोकेश को भी अपनी ओर खींच लिया जिससे दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना जीआरपी को दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्म्यूरी भिजवा दिया। गुरुवार देर रात तक देवेंद्र और लोकेश घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी उनकी तलाश शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने परिवार के लोगों को शवों की शिनाख्त करवाई। परिवार के लोगों का कहना है कि देवेंद्र एसी रिपेयर का काम करता था। घर में काई विवाद भी नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप