बीएचयू में कुछ युवकों ने जूनियर रेजिडेंट के साथ मारपीट की, चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे साथी रेजिडेंट

Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में रविवार देर रात कुछ युवकों ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा संकाय के जूनियर रेजिडेंट को पीट दिया। इससे नाराज अन्य जूनियर रेजिडेंट लामबंद होकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसकी जानकारी पाते ही मौके पर सुरक्षा कर्मियों के साथ लंका पुलिस भी पहुंच गई। जूनियर रेजिडेंट के प्रतिनिधि मंडल के लिखित शिकायत पत्र के अनुसार रूइया मेडिकल ब्लॉक (छात्रावास) के गेट के बाहर रात लगभग 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट आपस में बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही उन्हें पता चला कि हम लोग जूनियर रेजिडेंट हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी। रेजिडेंट डॉक्‍टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्‍होंने चेताया कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुईं तो आंदोलन करेंगे। इस बारे में लंका थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बताते चले आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी को पत्र लिखकर दो दिन पहले ही ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की चिंता जताई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें