मीरगंज: गन्ना विकास परिषद मीरगंज के 50 कृषकों का दल उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद केन्द्र शाहजहांपुर के लियें रवाना हुआ है। जिसे बरेली जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन कृषकों को शोध केन्द्र शाहजहांपुर में गन्ना की उन्नत व टिकाऊ खेती, सामयिक कार्य यथा गन्ना फसल में कीट – रोग प्रबंधन, सिंचाई जल प्रबंधन, गन्ना की बंधाई व मिट्टी चढ़ाई इत्यादि विषय पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रस्थान के अवसर पर गन्ना प्रबन्धक डीबीओएल वी के शुक्ला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार राव,रिजवान प्रधान, महेंद्र पाल सिंह ,पुनीत त्रिवेदी, विपिन सिंह ,चमन सिंह, जसवंत गंगवार,पीतम गंगवार,प्रताप गंगवार आदि मौजूद रहे