आज शहर में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
महोबा : महोबा मुख्यालय के रामकुंड गौशाला प्रांगण में कथा व्यास श्रद्धेय श्री सियाबल्लभ शरण जी महाराज के श्रीमुख भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज भव्य कलश यात्रा से प्रारम्भ हो गई।
अयोध्या से पधारे कथा व्यास श्रद्धेय महाराज की कलश यात्रा आल्हा चौक हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई सैकड़ों की संख्या में कथा प्रेमी महिलाओं ने सर पर कलश रख कर सहभागिता की, जगह जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया , पंडित प्रीतम शास्त्री जी ने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि कथा व्यास की अमृतमय वाणी को सुनने कथा स्थल प्रतिदिन पहुंचे। रामकुण्ड गौशाला के सदस्यों ने बताया कि 29 दिसम्बर को कथा विराम होगी और 30 दिसम्बर को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।