
आज दिनांक 16 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं पद्मभूषण से सम्मानित श्री राम नाईक जी के 91वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर मराठी समाज द्वारा IMA भवन, रिवर बैंक कॉलोनी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी (KGMU), जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और इस पुण्य कार्य के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ बताते हुए कहा:
“रक्तदान में मात्र 350 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है, जिससे 4-5 लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, न कमजोरी आती है और न थकान। बल्कि, रक्तदान के एक सप्ताह के भीतर नई रक्त कोशिकाएं बन जाती हैं, जिससे शरीर में नई ऊर्जा आती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करें, जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि वे कई ज़िंदगियाँ बचाकर पुण्य के भागीदार भी बनेंगे।
मराठी समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री उमेश कुमार पाटील ने इस अवसर पर कहा:
“श्री राम नाईक जी ने 2014 से 2019 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सेवा दी। आज भी उत्तर प्रदेश के नागरिकों के दिलों में उनके प्रति असीम सम्मान है। वे जब भी उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हैं, उनके शब्दों में वहां के लोगों के प्रति विशेष स्नेह झलकता है।”
श्री पाटील ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले IMA ब्लड बैंक के डा. मनीष जी, मुकुल तोमर, अन्नू सिंह, प्रग्रेशा खंखार, श्रद्धा, और विशाल जी का मराठी समाज की ओर से हृदयपूर्वक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
