
Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। ज्यादातर सर्वे एनडीए (NDA) को बढ़त दिखा रहे हैं, लेकिन Journo Mirror के सर्वे ने पूरी तस्वीर बदल दी है। इस सर्वे के अनुसार, महागठबंधन (MGB) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
Journo Mirror ने बदला समीकरण
Journo Mirror के सर्वे में महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए को 100 से 110 सीटों तक सीमित बताया गया है। यह अनुमान बाकी सभी सर्वेक्षणों से बिल्कुल अलग है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनता इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही है और राज्य में सत्ता परिवर्तन की संभावना बन रही है।
बाकी सर्वे में NDA आगे
वहीं, अन्य प्रमुख सर्वे एजेंसियों जैसे P-Marq, Peoples Pulse, DV Research, Matrize IANS, Chanakya, Poll Diary और Praja Poll Analytics ने एनडीए को बहुमत के करीब या उससे आगे दिखाया है। इन सर्वे में एनडीए को 130 से 209 सीटों तक का अनुमान दिया गया है, जबकि महागठबंधन को 32 से 108 सीटों के बीच बताया गया है।
2020 के चुनाव में ऐसा रहा था परिणाम
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि महागठबंधन को 110 सीटों पर सफलता मिली थी। उस चुनाव में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, वीआईपी और एचएएम को 4-4 सीटें मिली थीं। वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी, कांग्रेस को 19 और सीपीआई(एमएल) को 12 सीटें मिली थीं।














