लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई चोरी मामले में एक संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम को क्षेत्रीय लोगों ने घेर लिया। पुलिस कर्मियों के सख्ती करने पर भीड़ उग्र हो गई, लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए पीछे हो गई।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इसका वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने महौल खराब करने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।
बंद घर में चोरों ने डाली डकैती
पारा थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि पारा मुन्नू खेड़ा में बीते बुधवार को रंजेश कुमार यादव के घर पर चोरी हुई थी। उन्होंने एक पड़ोस में रहने वाले युवक पर चोरी का आरोप लगाया था। इसकी सूचना पर पीआरवी आरोपी को पकड़ कर थाने ला रही थी।
पुलिस के सख्ती पर भीड ने किया हंगामा
इसी बीच पीड़ित पक्ष एकत्र हो गया। जिन्होंने मौके पर ही पूछताछ करने का दबाव बनाया। पुलिस के सख्ती करने पर हंगामा करने लगे। थाना पुलिस के पहुंचने पर सभी हट गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।