
फतेहाबाद : टोहाना में पति से अलग होकर बच्चों के साथ रह रही महिला ने आराेप लगाया है कि उसके अहमदाबाद में रहने वाले परिचितों ने कबाड़ के बिजनेस में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर उससे सत्तर लाख रुपये हड़प लिए। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर अहमदाबाद निवासी निर्मल उर्फ मन्नत पत्नी पवन शर्मा, उसके पति पवन शर्मा, कमलेश बाई, साहिल, सोनी व मेहुल चौधरी के खिलाफ धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में प्रेम नगर, टोहाना निवासी मीता गुप्ता ने कहा है कि वह अपने पति से अलग दोनों बच्चों के साथ रहती है। आरोपित और उनका परिवार उसे लंबे समय से जानते हैं और उनके घर आना-जाना लगातार रहता था। निर्मल उसकी दोस्त है।
महिला ने कहा कि अकेले रहने व आय का स्त्रोत न होने का लाभ उठाकर निर्मल व उसके पति पवन ने उसे कबाड़ के व्यापार में निवेश करने और कम समय में अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। इस पर उसने शुरू में 8 लाख रुपये दिए जोकि आरोपियों ने एक माह बाद लाभ सहित वापस कर दी जिससे उसका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद इन लोगों ने उसे अपने रिश्तेदारों दिवाकर सिंह, भास्कर सिंह, शक्ति गर्ग व सोनी गर्ग से बात करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार इन लोगों की बातों में आकर उसने अपने गहने व एक प्लाट गिरवी रखकर तथा अपने रिश्तेदारों से ब्याज पर पैसे लेकर धन एकत्रित किया और इन लोगों को सौंप दिया। महिला ने बताया कि वह अब तक करीब 70 लाख रुपये आरोपिताे द्वारा बताई गई योजनाओं में निवेश किए हैं।
इनमें से 60 लाख रुपये बैंकिंग के माध्यम से जबकि 10 लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद आरोपित विश्वास बनाए रखने के लिए समय-समय पर कुछ राशि लौटाते रहे। अब तक उसे केवल 6 लाख 97 हजार 500 रुपये दिए हैं। इसके बाद आरोपी पैसे लौटाने से लगातार कतराते रहे और चिंता न करने की बात कही। बाद में कहा कि उनकी कम्पनी पर जीएसटी विभाग का छापा पड़ा है जिस कारण बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
इसके बाद उससे कहा कि यदि जल्दी पैमेंट चाहिए तो उसे कुछ रुपये देने होंगे। महिला ने बताया कि इसके बाद उसने पवन शर्मा में खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अब उसका फोन उठाना बंद कर दिया है।
उसे पता चला कि इन लोगों ने मिलकर पहले भी कई लोगों के साथ ठगी की है। इस पर महिला ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













