विवाहिता को आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा पूर्व प्रेमी, महिला पहुंची थाने, बोली- ‘शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ दिया था’

झाँसी। थाना एरच क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने एक युवक और उसके परिजनों पर ब्लैकमेल, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता थाना एरच क्षेत्र की मूल निवासी है। अपने प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि वह पहले एक युवक से प्रेम करती थी। दिनांक 14 मई 2025 को उक्त युवक उसे प्रेम के जाल में फंसाकर, जीने-मरने की कसम दिलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस दौरान युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कुछ दिनों बाद उसे उसके गाँव छोड़कर चला गया।

इसके बाद, पीड़िता के पिता ने समाज की मर्यादा को देखते हुए उसकी शादी 17 मई 2025 को एक अन्य व्यक्ति से करा दी। युवती ने बताया कि वह अपने ससुराल में सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही थी। लेकिन तभी अचानक वही युवक दोबारा उसकी जिंदगी में लौट आया और उसे उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

पीड़िता के अनुसार, युवक लगातार उसे फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाने लगा कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी और उसके साथ पुनः शादी नहीं करेगी, तो वह उसकी गंदी तस्वीरें समाज में वायरल कर देगा। युवक की इस हरकत से परेशान होकर पीड़िता 26 मई 2025 को अपने मायके पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी।

इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ आरोपी युवक के घर पहुंची और उसके माता-पिता से शिकायत की। इस पर युवक की माता-पिता ने उल्टा पीड़िता से गाली-गलौज की तथा उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस अन्याय का विरोध किया तो आरोपी युवक ने खुलेआम कहा कि “तुम वही करोगी जो मैं कहूंगा, वरना तुम्हारी गंदी फोटो पूरे समाज में वायरल कर दूंगा।”

इससे डरी-सहमी पीड़िता ने थाने पहुंचकर घटना की संपूर्ण जानकारी दी और आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता ने बताया कि उसने गुरुवार को मोंठ पहुंचकर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत से भी मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। विधायक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया है।

एरच थाना प्रभारी ने बताया कि “दरअसल उन्होंने आज ही थाना प्रभारी के रूप में एरच थाने का चार्ज संभाला है। उन्हें इस प्रकरण में जानकारी नहीं है।” बोले- “तहरीर के आधार पर सत्यता की जांच कराई जाएगी, उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की होगी।”

यह भी पढ़े : ‘जानलेवा है दिवाली का ये खिलौना’, मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन ने छीनी 122 बच्चों की आंखें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें