सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब : झारखंड महादेव मंदिर में लंबी कतारों में हुआ जलाभिषेक

हसनपुर ( अमरोहा) । हिंदू धर्म के पवित्र सावन मास के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने तड़के से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों का रुख किया। नगर के झारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।


सुबह होते ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मंदिर प्रबंधन और पुलिस की व्यवस्था के तहत भक्तों ने लाइन लगाकर व्यवस्थित रूप से जलाभिषेक किया। सुबह 9 बजे के बाद भी जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा।


आदर्श पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी ने भी जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि सावन के पहले सोमवार को भक्तों का उत्साह चरम पर है। उधर, सैद नगली, आदमपुर और बेगपुर मुंडा के शिव मंदिरों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।


सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सावन का पहला सोमवार शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

Lakhimpur: थर्मल ड्रोन से जंगल की निगरानी… गोला रेंज में कॉबिंग ऑपरेशन

देश, उत्तरप्रदेश, प्रदेश, लखीमपुर, लखीमपुर
Lakhimpur: थर्मल ड्रोन से जंगल की निगरानी... गोला रेंज में कॉबिंग ऑपरेशन

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत