शॉर्ट सर्किट से किसान की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिससे किसान की खड़ी दस बीघा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टीकर बहादुरपुर निवासी कढ़िले पुत्र मंगरे के खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से शुक्रवार की दोपहर अचानक चिंगारी निकली और गेंहू की खड़ी पकी फसल पर गिर गई जिससे किसान के करीब दस बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गए। जानकारी होने पर खेत स्वामी व अन्य ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे तब तक फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।

पीड़ित किसान का कहना है कि इस आग से उनका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। जीवन यापन के लिए जो ये फसल थी वह जलकर राख हो गई है और वह बड़ी मुसीबत में आ गए हैं।वहीं सूचना के बाद भी लेखपाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर