पूर्वी दिल्ली में शराब के नशे में विवाद बना जानलेवा, रिक्शा चालक ने साथी की डंडे से पीटकर की हत्या

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला कॉलोनी में शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में एक रिक्शा चालक ने अपने ही साथी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला कॉलोनी स्थित आईडीएफसी बैंक के सामने एक व्यक्ति खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 36 वर्षीय दनुआ मृत अवस्था में पाया गया। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे और सड़क पर चारों ओर खून फैला हुआ था।

पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के निवासी के रूप में की है। डीसीपी ने बताया कि दनुआ दिल्ली में रहकर रिक्शा चलाने के साथ-साथ मटका बनाने की दुकान पर भी काम करता था।

मामले की जांच के दौरान ढाबा संचालक ने पुलिस को बताया कि दनुआ और उसका साथी बंटी (26 वर्ष) उसके ढाबे पर आए थे। दोनों वहीं बैठकर शराब पी रहे थे और रोजाना साथ में ढाबे पर आते-जाते थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई।

आरोप है कि गुस्से में आकर बंटी ने ढाबे पर पड़ा एक भारी लकड़ी का लट्ठा उठाकर दनुआ के सिर पर जोरदार वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि दनुआ की मौके पर ही मौत हो गई।

डीसीपी गौतम ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है। वारदात में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, ताकि विवाद की असली वजह का पता लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें