अपना शहर चुनें

संयुक्त चिकित्सालय के एक डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

भास्कर समाचार सेवा

सिकन्द्राबाद। कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति ने आमजन के साथ चिकित्सकों भी अपने घेरे में लेना शुरू कर दिया है।सयुंक्त चिकिसालय सिकंदराबाद में उस समय हड़कम्प मच गया जब अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डॉ संजय कि पिछले दो दिन से तबीयत खराब चल रही थी। जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनको आइसोलेशन में रखा गया है। इस सब के बावजूद भी राजकीय सँयुक्त चिकिसालय अस्पताल में अधिकाँश मरीज ओर उनके परिजन बिना मास्क के घूमते नज़र आय। जबकि अस्पताल का ज्यादातर स्टाफ मास्क लगाए हुए नजर आये। संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे में जब कोरोन फिर से पेर पसारने लगा है लोगो को कोरोना नियमों का पालन करते हुए सावधान रहने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर