
उतरौला , बलरामपुर: वन्य प्राणी खाना और पानी की तलाश में गांव व शहरों की ओर रुख करने लगे हैं। शनिवार की भोर में उतरौला शहर में घुस आए एक हिरण को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। एम.वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर बुरी तरह घायल हिरण मृत पाया गया। वह हन्ना प्रजाति का एक स्वस्थ हिरण था।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। कुत्तों ने हिरण को इस कदर नोचा था कि उसका काफी रक्तस्राव हो चुका था। सुबह जब लोगों ने सड़क पर पड़े हिरण को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन दरोगा समीर खान उसे उठाकर कार्यालय परिसर में ले गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद हिरण को दफन कर दिया गया। वन दरोगा समीर खान ने बताया कि इस बार गर्मी की शुरुआत से ही काफी संख्या में हिरण खाना और पानी की तलाश में शहर की ओर भागकर आ रहे हैं। दर्जनों हिरणों को जिंदा पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव











