
हरिद्वार : लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही पांच युवकों ने एक राय होकर घर के अंदर बैठे युवक पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर 2025 की शाम करीब सात बजे उसका पुत्र अनुज कुमार घर के अंदर बैठा था। तभी गांव के ही जॉनी, शुभम, मनीष, राहुल और बिट्टू हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने पहले मां-बहन को गंदी गालियां दीं और विरोध करने पर अनुज पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपियों ने उसे छोड़ा। ग्रामीणों की मदद से घायल को लक्सर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार से लौटने के बाद पीड़ित की मां ने आज पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों जॉनी शुभम मनीष राहुल और बिट्टू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।















