
पत्नी ने बाथटब में डूबने से मौत का किस्सा बयां किया
कानपुर। पहली बीवी से तलाक के बाद मुस्लिम युवती से ब्याह रचाने वाले की मंगलवार सुबह बाथटब में लाश मिली। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। वारदात की कहानी हत्या और हादसे में उलझी है। बेटी ने घर आए दो अंकल से लड़ाई की कहानी सुनाई है, जबकि पत्नी ने हादसा करार दिया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मौत के शिकार युवक के परिजनों और दोस्तों ने बीवी पर कत्ल का आरोप चस्पा किया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए बेटी की कहानी पर यकीन करते हुए घर आए दो अंकल की शिनाख्त में जुटी है।
दरअसल, मूलरूप से सीतापुर जनपद के गांव धरमपुर निवासी 40 वर्षीय राजन वर्मा आजकल यशोदा नगर में रन्नो बाजपेई के मकान में बतौर किरायेदार रहते थे। एल्युमिनियम की फैब्रीकेडिंग का काम करने वाले राजन के परिवार में पत्नी चांदनी के साथ दो बच्चे चाहत और वंशु हैं। लाजपत नगर की लक्ष्मीरतन कालोनी निवासी छोटे भाई अमित वर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में पत्नी से तलाक होने के बाद राजन ने वर्ष 2013 में यशोदा नगर की महादेवन कालोनी निवासी मुस्लिम युवती का धर्म-परिवर्तन कराने के बाद ब्याह रचाया था। अमित के मुताबिक, मंगलवार सुबह भाई की पत्नी चांदनी ने फोन के जरिए राजन के बाथटब में डूबकर मौत की जानकारी बताई। मौके पर पहुंचने पर भाई का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था।
हत्या, हादसा या डिप्रेशन की उलझन
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजन के दोस्तों ने चांदनी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए बताया कि, करीब डेढ़ माह से राजन परेशान था, जिसकी वजह से सुबह से शराब पीने लगा था। बीते सोमवार को राजन ने कुनाल नामक दोस्त को बताया था कि घर पर पत्नी से लड़ाई चल रही है। राजन की बेटी चाहत ने दावा किया कि, सोमवार की रात में घर में दो अंकल आए थे, जिन्होंने पापा से लड़ाई के बाद सिर पर डंडे से वार किया। पापा जमीन पर गिर गए तो कमरे में बंद करने के बाद दोनों अंकल भाग गए। फिलहाल, सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार है।