
Lucknow : लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर नेशनल हाईवे 30 पर टायर फटने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के अनुसार, हापुड़ से मऊ जा रहे डीसीएम में भरी हुई हरी सब्जी थी। जब यह डीसीएम नेशनल हाईवे 30 पर पहुंची, तभी उसका आगे का टायर फट गया। टायर फटने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार सब्जी से भरा ट्रक पलट कर सड़क पर फैल गया।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत सड़क पर फैली सब्जी को हटाने का कार्य शुरू किया ताकि यातायात सामान्य हो सके। इस दुर्घटना में गाड़ी चालक घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। उसका उपचार चल रहा है।
यह हादसा बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे का है। घटना के कारण यातायात में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस और संबंधित विभाग पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : चलती कार में गैंगरेप! उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर के साथ दरिंदगी, CEO समेत 3 लोगों पर लगा आरोप












