यश की ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार नया पोस्टर आउट, रिलीज के 100 दिन पहले ही फैंस में जबरदस्त उत्साह

Mumbai : सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। 2026 में रिलीज होने जा रही इस मैगा-एक्शन ड्रामा की तैयारी पूरी हो चुकी है और अब फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से केवल 100 दिन पहले यश का धमाकेदार लुक शेयर किया है, जिसने दर्शकों की बेताबी को कई गुना बढ़ा दिया है।

यश का इंटेंस लुक वायरल

यश ने ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “फेयरी टेल अगले 100 दिनों में आ रही है।” पोस्टर में उनका बैक लुक दिखाया गया है, जिसमें उनके लंबे बाल, चौड़ा कद और पीठ पर पड़े गहरे घाव उनके किरदार की तीव्रता को बखूबी दर्शाते हैं। यह लुक बताता है कि ‘टॉक्सिक’ एक डार्क, इंटेंस और हाई-वोल्टेज ड्रामा होने वाला है।

फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब यश इतने बड़े पैन-इंडिया एंसेंबल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी सीधी भिड़ंत होगी रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ ‘धुरंधर’ की दूसरी किस्त ‘रिवेंज’ से। फिल्म को लेकर बढ़ता रोमांच साफ बताता है कि ‘टॉक्सिक’ 2026 की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक साबित हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें