
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में मंजिल पर अचानक तेज धमाके के साथ आग भड़क गई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीसरी मंजिल भी अपनी चपेट में आ गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि मकान में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल हो गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तेज आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद मकान से आग की लपटें और घना धुआं निकलने लगा। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मकान में रह रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने कुल 9 अग्निशमन कर्मियों को मौके पर तैनात किया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग देर रात पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई।
इस बीच किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने से मकान को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आग से मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के मकानों को भी सतर्कता के तौर पर खाली कराया गया, ताकि कोई और नुकसान न हो।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में रिसाव या तकनीकी खराबी के कारण ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद आग भड़क गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।















