एंबुलेंस में गूंजी किलकारी : झांसी में ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव, नवजात बच्ची का हुआ जन्म

झांसी : मोंठ क्षेत्र में एक बेहद प्रेरणादायक घटना घटी, जब एक आपातकालीन एंबुलेंस सेवा में ही एक नवजात बच्ची ने दुनिया में कदम रखा। यह घटना ग्राम पाड़री के निवासी विवेक के परिवार के लिए खुशी और राहत की खबर बन गई।

सूचना के अनुसार, विवेक ने एंबुलेंस सेवा से तत्काल संपर्क किया क्योंकि उनकी पत्नी रोशनी 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन एंबुलेंस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। एंबुलेंस गांव पाड़री से मोंठ सीएचसी के लिए प्रस्थान कर रही थी।

जैसे ही एंबुलेंस ग्राम अटरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँची, रोशनी की पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई और प्रसव की प्रक्रिया अचानक शुरू हो गई। स्थिति को गंभीर समझते हुए एंबुलेंस चालक नारायण ने तुरंत वाहन को हाईवे पर रोक दिया। इसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) बलवीर सिंह ने तत्काल स्थिति का जायजा लिया और रोशनी का सुरक्षित प्रसव कराने में जुट गए।

कड़ी मेहनत और तत्परता के बाद बलवीर सिंह ने एंबुलेंस के भीतर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिलाया। प्रसव के साथ ही एंबुलेंस के अंदर नवजात बच्ची की किलकारियाँ गूंज उठीं, जिससे महिला के परिजन भावविभोर हो गए। नवजात बच्ची और मां दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

विवेक ने ईएमटी बलवीर सिंह के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, अगर बलवीर सिंह जी की तत्परता और अनुभव नहीं होता, तो यह सुरक्षित प्रसव संभव नहीं हो पाता। मैं दिल से उनका आभारी हूं।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें