पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में भाई संग गिरफ्तार, फायरिंग कर भागने की कोशिश नाकाम

गाजीपुर : जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस अभिरक्षा से फरार पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में अपने भाई के साथ गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस तथा एक चोरी की बाइक बरामद की है।

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी, जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस तथा उसका भाई सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन बलिया रेलवे स्टेशन के पास खड़े हैं।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी व उपनिरीक्षक जमालुद्दीन पुलिस बल के साथ बलिया रेलवे स्टेशन के पास पहुँच गए। पुलिस को देखते ही बदमाश बाइक से अपने एक सहयोगी के साथ फेफना की तरफ भागने लगे। पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी।

बाइक सवार बदमाश भागते-भागते जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन पुल के पास पहुँचे। खुद को चारों ओर से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। यह संयोग रहा कि बदमाशों की गोली से कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस के खोखे तथा एक बाइक बरामद हुई।

इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। लोकेशन लगातार ट्रैक किया जा रहा था। पकड़े गए शिवम चौहान पर कई जिलों में बारह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके भाई सत्यम चौहान पर चार मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें