
- थाना पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
सीतापुर । गोवध के अभियोग में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामिया शातिर अपराधी नवी अहमद उर्फ शेरा पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम अंगरासी थाना तालगांव सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जिससे मौके से अवैध तमंचा तथा कारतूसे, मोबाइल तथा नगदी बरामद हुई है। पकड़ा गया इनामिया थाना मानपुर क्षेत्र में गोवध जैसे अपराध के संबंध में पंजीकृत मुकदमें फरार चल रहा था। जिस पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
इतना ही नहीं गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव का हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर व अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, इसके विरुद्ध पूर्व में गोवध व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि एसओजी व थाना मानपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चम्पापुर मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी।
चेन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर भी हुए गिरफ्तार
चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त मुकेश पुत्र शंभू नि0 लालपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर तथा कृष्णा जायसवाल पुत्र बकालू जायसवाल निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को बहुगुणा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनसे मौके से चौन पीली धातु, कुल नकदी 1420 रुपये, एक अदद तमंचा देशी कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अभियुक्तागण ने पूछताछ में बताया कि 10 अप्रैल 2025 को शाम करीब 8 बजे हम दोनो इसी मोटरसाइकिल से ग्रीकगंज चौराहा आर्य समाज स्कूल के पास से एक महिला के गले से एक चौन स्नैचिंग किये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत है। घटना में प्रयुक्त बरामद मोटरसाइकिल उपरोक्त धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गयी है।