हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस ने बरामद की अवैध पिस्टल और कार

Hapur : थाना कपूरपुर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और गौकश तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें ₹50 हजार के इनामी बदमाश हसीन की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख हसीन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गोकशी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा थी। शनिवार रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि कुछ गौकश तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को इकट्ठा कर तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी में हैं।

थाना प्रभारी विनोद पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की कार को घेर लिया। इस दौरान हसीन ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी गोली चलाई।

मृतक की पहचान जिला सम्भल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव मैनौटा निवासी हसीन पुत्र इकरार के रूप में हुई है। हसीन असमोली का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर गोकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित था।

थाना कपूरपुर पुलिस की तत्परता और सतर्कता से एक बड़े गौकशी गिरोह को करारा झटका लगा है। यह मुठभेड़ पुलिस के गोकशी के खिलाफ चल रहे अभियान की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें