
[ फाइल फोटो ]
रामपुर। थाना टांडा में तैनात सिपाही ने सरकारी रायफल से गोली मारकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। ऐसा माना जा रहा है कि कांस्टेबल की मौत पारिवारिक कारणों से हुई है, लेकिन अभी यह साफ़ नहीं हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला बुलंदशहर के पोस्ट खानपुर गांव ढलना निवासी नरेश सिंह का बेटा अंकित सिंह 2018 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम को करीब 7 बजे वह वर्दी पहनकर रात की ड्यूटी के लिए थाने पहुंचा था। इसके बाद उसने मुंशी से सरकारी राइफल इंसास ले ली थी। बताया जा रहा है कि इस बीच उसके पास किसी का फोन आ गया था, वह फोन पर बात करने लगा।

इस दौरान उसने सरकारी राइफल से खुद के सिर में गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। साथी उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी और सीओ टांडा मामले की जांच कर रहे हैं। अंकित के परिजन उसकी मौत की सूचना पाकर पहुंच गए है।