
पानीपत : पानीपत के जाटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ क्रूर व्यवहार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दूसरी कक्षा का सात साल का छात्र प्रिंसिपल और शिक्षिका की नाराजगी का शिकार हुआ क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था। शिक्षिका ने उसे सजा देने के लिए स्कूल के वैन चालक अजय से बच्चे को पीटवाया।
किस तरह हुई पिटाई
वैन चालक ने बच्चे के पैर रस्सी से बांधकर उसे खिड़की से उल्टा लटकाया और पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। आरोपी ने बच्चों और परिजनों को धमकाने के लिए उनके घर कुछ युवकों को भी भेजा।
घटना का खुलासा
घटना 13 अगस्त की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने डेढ़ महीने तक इसे परिवार से छिपाया रखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माता-पिता को इसका पता चला। बच्चे की मां ने पुलिस को शिकायत दी।
स्कूल प्रबंधन और चालक की स्थिति
प्रिंसिपल रीना ने बताया कि चालक पहले भी बच्चों को धमकाता और परेशान करता था। उसने मनीषा हत्याकांड का वीडियो भी बच्चों को दिखाया था। 30 अगस्त को चालक को नौकरी से हटा दिया गया था। हालांकि, वह अभी भी वीडियो अपलोड कर धमकी दे रहा है।
अन्य बच्चे भी प्रभावित
स्कूल में अन्य बच्चों की पिटाई का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षिका बच्चों को बर्बर तरीके से पीटती दिखाई दे रही है। पुलिस ने सभी वीडियो और फोटो कब्जे में ले लिए हैं।
बाल कल्याण समिति की कार्रवाई
अब बाल कल्याण समिति इस मामले की जांच करेगी। समिति के सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने कहा कि सोमवार को टीम स्कूल में जाकर शिक्षक और प्रबंधन से पूछताछ करेगी।
पिछले मामले से जुड़ा संदर्भ
पिछले महीने ही थाना सेक्टर-29 के पसीना कलां गांव में मदरसे में एक मौलवी ने बच्चे को चार घंटे तक हाथ-पैर बांधकर पीटा था, जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गई थी।