12,900 रुपए वाला सस्ता Laptop, सिंगल चार्ज में देगा 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ

अगर आप 15,000 रुपये तक के बजट में ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, जो अच्छी बैटरी लाइफ के साथ रोजमर्रा के काम आसानी से संभाल सके, तो JioBook 11 आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। इस बजट सेगमेंट में लंबा बैकअप देने वाले लैपटॉप कम ही मिलते हैं, लेकिन जियोबुक 11 करीब 8 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करता है।

कम कीमत में अच्छा बैकअप और हल्का डिजाइन चाहने वालों के लिए यह लैपटॉप खास तौर पर तैयार किया गया है। पढ़ाई, ऑनलाइन क्लास, ऑफिस वर्क और बेसिक इंटरनेट यूज के लिए यह एक किफायती विकल्प माना जा रहा है।

JioBook 11 की भारत में कीमत

JioBook 11 की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप अमेजन पर लगभग 48 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहकों को 619 रुपये प्रतिमाह से EMI और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है, जिससे खरीदारी और आसान हो जाती है।

JioBook 11 के स्पेसिफिकेशंस

यह लैपटॉप Android 4G प्लेटफॉर्म पर काम करता है और इसके साथ लाइफटाइम ऑफिस की सुविधा मिलती है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek 8788 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

JioBook 11 में 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है और इसका वजन महज 990 ग्राम है, यानी यह बेहद हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi और सिम सपोर्ट भी दिया गया है।

इस लैपटॉप में Jio Store मौजूद है, जहां से यूजर्स अपनी जरूरत के एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ एक साल के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज भी फ्री दी जा रही है। इसके अलावा इसमें एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, HD वेबकैम, स्टीरियो साउंड और वायरलेस प्रिंटिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

JioBook 11 के विकल्प

15 हजार रुपये से कम कीमत में JioBook 11 को Primebook 2 Neo 2025 से कड़ी टक्कर मिलती है। यह लैपटॉप अमेजन पर करीब 40 प्रतिशत की छूट के बाद 14,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

अगर आपका बजट सीमित है और आप लंबी बैटरी लाइफ के साथ हल्का और बेसिक इस्तेमाल वाला लैपटॉप चाहते हैं, तो JioBook 11 एक अच्छा और किफायती विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, गुलबदीन और नवीन की वापसी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें