
सुल्तानपुर। जमीन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे पीर, मजरे मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी शिव बहादुर पांडेय उर्फ गोपाल पांडेय ने एक संगठित गिरोह पर गलत नक्शा और फर्जी प्लॉट दिखाकर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद गुरुवार को बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित ने अपनी तहरीर में जिन आठ व्यक्तियों को नामजद किया है, उनमें नीरज कुमार श्रीवास्तव, कामिनी श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, भाजपा नेता अवधेश कुमार दूबे, नीरज कुमार सिंह, प्रीत करन सिंह कोहली एवं राहुल श्रीवास्तव शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर जमीन दिखा रहे थे। पहले लखनऊ–रायबरेली मार्ग पर मुख्य सड़क किनारे का प्लॉट दिखाकर भरोसा दिलाया गया, लेकिन रजिस्ट्री के बाद मिला नक्शा गांव की अंदरूनी कच्ची भूमि का निकला।
तहरीर के अनुसार, जब पीड़ित निर्माण के लिए मौके पर पहुंचा, तो स्थानीय लोगों सहित एक गोविंद मिश्रा ने भी जमीन यथार्थ समूह की होने का दावा किया और बताया कि पीड़ित का उस पर कोई अधिकार नहीं है। आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पहले तीन चेक दिए, जिन्हें बैंक में लगाने पर बाउंस करा दिया गया। बाद में इलाज के नाम पर 40 हजार रुपये तथा आरटीजीएस/नेफ्ट के माध्यम से साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो जमीन का कब्जा दिया गया और न ही रुपये वापस किए गए।
पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार स्थानीय थाना, क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी, पर कोई कार्रवाई न होने पर उसे न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी। पीड़ित ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : ‘पहली बार मंत्री बना हूं…पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया’, बिहार में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश बने मिनिस्टर












