
रोहतक : रोहतक के डी-पार्क में मंगलवार शाम एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और धू-धूकर जलने लगी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कार मालिक अब तक सामने नहीं आया है। आग किस वजह से लगी, इसका कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।















