सक्षम व्यक्ति क्षय रोगी को लें गोद : सीडीओ

मथुरा। विश्व क्षय रोग दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 1082 टीबी रोगियों को सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य लोगों ने गोद लिया। इस मौके पर टीबी से मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसमें अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के भारत को वर्ष 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने के संकल्प को पूर्ण करने में सभी से सहयोग की अपील की गई l
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि सभी सक्षम व्यक्ति प्रत्येक चिंहित क्षय रोगी को गोद लें। सभी के सहयोग से मथुरा जल्द टीबी से मुक्त हो सकेगा। सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने कहा कि मथुरा में मरीजों का सही होने का प्रतिशत 84 प्रतिशत से अधिक है। क्षय रोगी खोज अभियान में क्षय रोगी प्रकाश में आ रहे हैं,जिनका उपचार शुरू कराया जा रहा है। फरह एवं बलदेव क्षेत्र से टीबी मुक्ति की शुरूआत होगी। डीटीओ डॉ.संजीव यादव ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से गांवों तक पहुंचने का प्रयास है। उद्देश्य है कि कोई भी क्षय रोगी उपचार से वंचित न रहे और वह दूसरों को बीमारी न दे। गांव, जिले, राज्य एवं देश को टीबी से मुक्त बनाएंगे। कार्यक्रम में करीब 329 सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य लोगों ने टीबी रोगियों को गोद लिया।
जिला समन्वयक आलोक तिवारी एवं शिव कुमार ने कहा कि ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ.पारूल मित्तल के अनुसार टीबी के लक्षणों और उपचार की सही-सही जानकारी जनमानस को होना बहुत जरूरी है। दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी एवं बुखार आना, वजन में कमी होना, भूख कम लगना, बलगम से खून आना, सीने में दर्द एवं छाती के एक्स-रे में असामान्यता क्षय रोग के प्रमुख लक्षण हैं ।

इनका किया गया सम्मान

रोटरी क्लब के संजय अरोड़ा, दीपांजली शर्मा वीरांगनी वाहिनी, ट्रीटमेंट सपोर्टर मो. तारिक, सुनीता शर्मा, अनिल कुमार वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कोसीकलां आदि का सम्मान किया गया।
इस दौरान सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल, एसीएमओ डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल ,डॉ. मुनीष पौरूष, डॉ. भूदेव सिंह, सतीश चन्द्र, नवल यादव, शिव कुमार, बांके लाल, बिहारी लाल, हिमांशु वशिष्ठ, अखिलेश दीक्षित, लोकेन्द्र सिंह, अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें