बिहार से वाराणसी जा रही बस मऊ में पलटी, ड्राइवर को झपकी आने से बड़ा हादसा; 3 की हालत गंभीर व 40 घायल

बिहार से वाराणसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। यह हादसा मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के दाढ़ी बाजार के पास हुआ है। दुर्घटना में लगभग 40 से 60 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 14 का इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह बस बिहार के बेतिया से वाराणसी जा रही थी। हादसे के समय बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत बलों को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को क्रेन के माध्यम से निकालने का कार्य शुरू किया है। अभी तक 15 यात्रियों का इलाज मऊ के जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

यात्रियों के अनुसार, घटना का कारण ड्राइवर और खलासी ने किसी ढाबे पर खाना खाने के बाद शराब पी थी। इसके बाद ड्राइवर ने बस को खलासी के हाथ में दे दिया, जो बस चलाने लगा। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, फिर पोल से टकराते हुए खाई में पलट गई। अभी तक किसी भी यात्री की मौत की खबर नहीं है।

सीओ सिटी अंजनी पांडे ने बताया कि बस बिहार से वाराणसी जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। कुछ यात्री इलाज के लिए अस्पताल चले गए हैं, जबकि बाकी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बचाव दल बस को क्रेन के जरिए बाहर निकालने का कार्य कर रहा है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़े : सीतापुर : पिंजरे में फंसा आदमखोर तेंदुआ, एक महीने से दहशत में थे ग्रामीण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें