
क्विटो : दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के मध्य क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। रविवार दोपहर को बोलिवर प्रांत के सिमियाटुग (Simiátug) इलाके में एक पैसेंजर बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (Secretaría Nacional de Gestión de Riesgos) ने सोशल मीडिया पर इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि बस अंबाटो (Ambato) से गुआरांडा (Guaranda) मार्ग पर तेज रफ्तार में थी और पहाड़ी इलाके की खड़ी चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर कई मीटर नीचे लुढ़क गई। यह हादसा न केवल यात्रियों के लिए विनाशकारी साबित हुआ, बल्कि इक्वाडोर की सड़क सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर रहा है, जहां पहाड़ी रास्तों पर दुर्घटनाएं आम हैं।
हादसे का विवरण: अंबाटो से गुआरांडा रूट पर खड़ी चढ़ाई ने लिया जान
घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब अम्बाटेनिता (Ambateñita) कोऑपरेटिव की बस जो पैसेंजरों से खचाखच भरी थी अंबाटो शहर से गुआरांडा की ओर जा रही थी। सिमियाटुग पैरिश के घुमावदार और खतरनाक राजमार्ग पर पहुंचते ही बस का संतुलन बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने खड़ी चढ़ाई पर ब्रेक फेल होने या ड्राइवर की लापरवाही से नियंत्रण खोया और गहरी खाई में पलटकर गिर गई। बस के परखच्चे उड़ गए, और कई यात्री मलबे में दब गए।
इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल कार्यालय (Fiscalía Ecuador) ने ट्विटर पर पोस्ट कर पुष्टि की कि बस सिमियाटुग-अंबाटो इंटर-प्रोविंशियल रूट पर थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 बताई गई, लेकिन कुछ स्थानीय मीडिया (जैसे We News) ने 14 तक पहुंचने का दावा किया है हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी 12 ही हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। रेस्क्यू टीमों को दुर्गम इलाके में पहुंचने में घंटों लगे, लेकिन अब तक सभी शव बरामद हो चुके हैं।
रेस्क्यू और जांच: आपदा एजेंसी की त्वरित कार्रवाई, ड्राइवर पर शक
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, पुलिस और एम्बुलेंस टीमों ने मिलकर मलबे से यात्रियों को निकाला। इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घायलों के लिए ब्लड बैंक और इमरजेंसी वार्ड्स तैयार रखे हैं। अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें बस के ब्रेक सिस्टम, ड्राइवर की फिटनेस और रोड कंडीशन की पड़ताल होगी। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या वाहन की खराबी उभर रही है।
स्थानीय मीडिया टेलीअमेजोनास के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें परिवार और मजदूर शामिल थे। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो बस के मलबे और घायलों की तस्वीरें दिखाते हैं दृश्य बेहद भयावह हैं।
इक्वाडोर में सड़क हादसों का काला इतिहास: पहाड़ी इलाकों में बढ़ते खतरे
दक्षिण अमेरिका का यह छोटा लेकिन विविधतापूर्ण देश पहाड़ी इलाकों से भरा है, जहां सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक, इक्वाडोर में सालाना करीब 1,500 सड़क दुर्घटनाओं में 2,000 से अधिक मौतें होती हैं, जिनमें से 40% बसों या ट्रकों से जुड़ी होती हैं। सिमियाटुग-अंबाटो रूट जैसे घुमावदार मार्गों पर तेज रफ्तार, पुरानी बसें और खराब रखरखाव मुख्य कारण हैं।
पिछले साल (2024) में भी इसी इलाके में एक समान हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि सख्त ट्रैफिक नियमों, वाहन जांच और ड्राइवर ट्रेनिंग की कमी से ऐसी त्रासदियां बढ़ रही हैं। इक्वाडोर सरकार ने 2023 में ‘सेफ रोड्स कैंपेन’ शुरू किया था, लेकिन अमल में कमी बनी हुई है। इस हादसे के बाद परिवहन मंत्रालय ने जांच समिति गठित की है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है।
पीड़ित परिवारों का दर्द: ‘हमारा सहारा छिन गया’
मृतकों में ज्यादातर अंबाटो और गुआरांडा के निवासी थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक पीड़ित के परिवार वाले ने बताया, “बस में सवार मेरी बहन परिवार के साथ घर लौट रही थी, अब सब कुछ बर्बाद हो गया।” घायलों के परिजन अस्पतालों के बाहर मंडरा रहे हैं, जहां डॉक्टरों ने कहा कि कई को सर्जरी की जरूरत है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह दुखद हादसा पूरे देश को झकझोर गया है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”













