चार्जिंग पॉइंट पर खड़ी बस में लगी भीषण आग

नई दिल्ली : दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के रोहिणी बस डिपो में चार्जिंग पाइंट पर खड़ी डीटीसी बस में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।

दमकलकर्मियों को बस में लगी बैटरी में लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9.48 बजे सूचना मिली कि राेहिणी बस डिपो में आग लग गई है। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग चार्जिंग पाइंट में खड़ी डीटीसी की बस में लगी थी। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर