
- निराला नगर रेलवे ग्राउंड में सुबह-सुबह मिली थी लाश
- शरीर पर नहीं थे कपड़े, करीब खड़ी बाइक से शिनाख्त
भास्कर ब्यूरो
कानपुर। अच्छे दोस्त थे, लेकिन शराब का सुरूर चढ़ने के बाद एक-दूसरे को गालियों का तोहफा देने से परहेज नहीं था। दो दिन पहले शराब गटकने के बाद गालियों के सैलाब में मां-बहन के लिए मर्यादित शब्दों का दखल हुआ तो नागवार गुजरा। तय कर लिया कि, अब सख्त सजा मिलेगी। गालीबाज दोस्त को बहलाकर भतीजे के साथ रविवार की रात निरालानगर रेलवे ग्राउंड लेकर पहुंचा। नशा हावी होने के बाद पहले अपने दोस्त को बेल्ट से बेरहमी से पीटा, इसके बाद ईंट से चेहरा कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। पिता की गवाही पर पुलिस ने हाथ-पैर मारे तो कातिल कुछ ही घंटे में गिरफ्त में था। कोहरा के अंधेरा में शराबखोरी और हत्या की कहानी को सिलसिलेवार कबूल करते हुए कातिल ने बताया कि, बाकी सब ठीक था, लेकिन मां-बहन की गाली सुनना बर्दाश्त के बाहर था। इसी नाते पक्के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
मौत के बाद कुत्तों ने नोची राहुल की लाश
मूलरूप से नर्वल के पाल्हेपुर गांव के रामप्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्लामंडी स्थित ऑयल डिपो में नाइट शिफ्ट नौकरी करते हैं। बेटा राहुल रमईपुर में पेट्रोलपंप में सेल्समैन था। नौकरी के चक्कर में अवस्थी परिवार गुजैनी थानाक्षेत्र के संजयगांधी नगर में किराये के मकान में रहता है। राहुल की तीन साल पहले मीता सराय की माया के साथ शादी हुई थी। सोमवार की सुबह गोविंदनगर और साकेतनगर के मार्निंग वॉकर निकले तो निरालानगर के रेलवे ग्राउंड में निर्वस्त्र लाश देखकर चौंक गए। लाश को आवारा कुत्तों ने बेरहमी से नोंचा था। कुत्तों की खींचतान के कारण दस मिनट तक खून बिखरा हुआ था। लाश से कुछ दूरी पर कपड़े पड़े थे, जबकि एक बाइक भी बरामद हुई। बाइक में चाभी लगी हुई थी। डीसीपी-दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए मालिक का नाम-पता मालूम किया तो मृतक की शिनाख्त राहुल अवस्थी के रूप में हुई। राहुल के पिता रामप्रकाश ने बताया कि, घर में सिर्फ एक मोबाइल है, इसलिए राहुल अपनी नौकरी खत्म करने के बाद नाइट शिफ्ट के लिए उसे मोबाइल सौंपने देर शाम घर आया था तो नौबस्ता की चतुर्वेदी बिल्डिंग के करीब रहने वाला कामता शर्मा साथ था।
मौत से पहले बेल्ट से पिटाई, फिर निर्वस्त्र
राहुल के पिता की सूचना के आधार पर पुलिस ने कामता को दबोचा तो उसने तत्काल सच उगल दिया। कामता ने बताया कि, भतीजे मोहित और राहुल अवस्थी के साथ आए दिन शराबखोरी करता था। दो दिन पहले शराब के नशे में राहुल ने उसे मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां बकते हुए बहुत कुछ अमर्यादित शब्द बोले तो खून खौल गया था। उस वक्त तो शांत रहा, लेकिन सजा देने का इरादा बना लिया था। रविवार को शराब पिलाने का झांसा देकर राहुल को साथ लिया, लेकिन वह पहले पिता को मोबाइल देने घर गया। लौटते वक्त भतीजे मोहित (22) को साथ लेकर साढ़े दस बजे शराब लेकर निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंच गया। राहुल के नशे में होने के बाद भतीजे ने उसे बेल्ट से जमकर पीटा, लेकिन सर्दी के कारण ज्यादा कपड़े पहने राहुल को ज्यादा असर नहीं हुआ तो उसे निर्वस्त्र करने के बाद फिर पीटा। अधमरा होने के बाद ईंट से चेहरा कुचलने के बाद चाचा-भतीजा मैदान से बाहर आए और ऑटो-रिक्शा में बैठकर भाग निकले।
छुटभैया बदमाश है कामता, चंदे से खरीदी शराब
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, राहुल अवस्थी का कातिल कामता शर्मा गुजैनी इलाके का छुटभैया बदमाश है। थाना-पुलिस ने दो-तीन मर्तबा उसका शांतिभंग में चालान भी किया है। रविवार की रात वारदात से पहले शराब खरीदने के लिए किसी के पास रकम नहीं थी। कामता की जेब में सिर्फ पांच सौ रुपए थे, जबकि राहुल ने परिचित से दो सौ रुपए उधार लिये। मोहित ने चखना के लिए सौ रुपए अपने चाचा को दिये। मोहित का अपराधिक इतिहास अभी सामने नहीं आया है।










