
सपा पर हमलावर मायावती ने कहा कि जब वह सरकार में रहते हैं तब न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि. लेकिन जब वे सत्ता से बाहर हो जाते हैं तब समाजवादी पार्टी को संगोष्ठी करने की याद आती है. अखिलेश यादव से मैं पूछना चाहती हूं कि अगर कांशीराम जी के प्रति आपका इतना ही आदर सम्मान था तो जब यूपी में हमारी सरकार थी और हमने अलीगढ़ मंडल में कासगंज नाम से एक जिला बनाया और उस जिले का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा था, उसका नाम सत्ता में आते ही आपने बदल क्यों दिया. हमने कांशीराम जी के नाम पर अनेकों संस्थानों के नाम रखें, अनेक योजनाएं शुरू की जिसे समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया. यह उनका दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है.#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "…जब वे(समाजवादी पार्टी) सरकार में रहते हैं तो न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि लेकिन जब वे सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी को याद आता है कि हमें संगोष्ठी करनी चाहिए। मैं… pic.twitter.com/GcfyPII5UL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025