
पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ी पहल की है। सोमवार को सीएम ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 21 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 2,100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह राशि सीएम आवास के संकल्प सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खातों में भेजी गई।
पिछली राशि भी भेजी गई
इसके पहले, 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये, यानी कुल 2,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था योजना का शुभारंभ
26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह योजना शुरू की गई थी। इस दौरान 75 लाख महिला लाभार्थियों को कुल 7,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए गए थे। अब तक इस योजना के तहत महिलाओं को लगभग 10,000 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
नीतीश कुमार ने योजना का महत्व बताया
सीएम ने कहा, “योजना के तहत प्रारंभिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। रोजगार शुरू करने के बाद दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इससे महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी, वे आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”