हरियाणा दिवस पर बेटियों को बड़ी सौगात, सीएम ने जारी की लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त

चंडीगढ़ : हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य की बेटियों को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री ने शनिवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त के रूप में 5 लाख 22 हजार 162 पात्र बहन-बेटियों के खातों में 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की। सीएम ने इस दौरान पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली का भी शुभारंभ किया।

सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कैंप आयोजित करें और पात्र महिलाओं के आवेदन सुनिश्चित करें। जिन महिलाओं को इस बार लाभ नहीं मिला है, उन्हें अगले महीने योजना का लाभ दिया जाएगा।

यह योजना भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले घोषित की गई थी और 25 सितंबर को इसका आधिकारिक एप लॉन्च किया गया था। पहले चरण में उन्हीं महिलाओं को शामिल किया गया है जिनकी परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक, आयु 23 वर्ष या उससे अधिक है और जिनका पति 15 साल से हरियाणा का मूल निवासी है। एक परिवार की एक से अधिक महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

दूसरे चरण में बढ़ेगा दायरा

सरकार ने बताया कि यह योजना चार चरणों में लागू की जाएगी। दूसरे चरण में एक लाख 40 हजार रुपये तक आय वाले परिवार, तीसरे में एक लाख 80 हजार रुपये तक, और चौथे चरण में तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ मिलेगा। दूसरे चरण की घोषणा 2026 के बजट में की जा सकती है।

झारखंड से प्रेरित मॉडल

महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण देने में झारखंड फिलहाल अग्रणी है, जहां मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 दिए जा रहे हैं। लगभग 55 लाख महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं।

फर्जीवाड़े पर सख्ती

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन प्रक्रिया के दौरान 1,000 से अधिक पुरुषों ने महिला बनकर आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन एप के आधार व लाइव फोटो सत्यापन फीचर ने उन्हें पकड़ लिया। ऐसे आवेदनों को तुरंत निरस्त कर दिया गया।
विभाग अब सभी आवेदनों की बारीकी से जांच कर रहा है। करीब 1,500 महिलाओं के बैंक खाते अपडेट न होने के कारण उन्हें पहली किस्त नहीं मिल पाई।

महाराष्ट्र से लिया सबक

हरियाणा सरकार ने इस फर्जीवाड़े से बचने के लिए महाराष्ट्र की लाडकी बहना योजना के अनुभव से सबक लिया, जहां करीब 13 हजार पुरुषों ने महिला बनकर 24 करोड़ रुपये हड़प लिए थे।
इसलिए हरियाणा में योजना में लाइव फोटो और फेस ऑथेंटिकेशन फीचर जोड़े गए हैं।
साथ ही यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति फर्जीवाड़े से लाभ लेता है, तो उससे पूरी राशि 12% ब्याज सहित वसूल की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा — “लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य हरियाणा की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। सरकार हर बहन-बेटी के साथ खड़ी है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें