दुकान खोलने गया किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार में मचा हडकंप

बांगरमऊ/ उन्नाव।नगर के हरदोई उन्नाव रोड  स्थित बिल्डिंग मैटीरियल  की दुकान खोलने गया किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया  । दुकान  की गोलक में रखे करीब एक लाख रुपये  भी गायब मिले ।  किशोर के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । नगर के मोहल्ला स्टेशन रोड निवासी आनंद गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता द्वारा  कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि नगर के  हरदोई उन्नाव मार्ग पर उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है ।

प्रतिदिन की भांति  आज  भी  सुबह करीब छः बजे उनका पन्द्रह वर्षीय  भतीजा दुष्यंत गुप्ता   पुत्र नीरज गुप्ता  दुकान खोलने गया था । थोड़ी देर  बाद आनंद गुप्ता व नीरज गुप्ता  दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान खुली पड़ी है और दुष्यंत गायब है । दुकान में रखी गोलक चेक की तो पता चला कि गोलक  में रखा एक लाख पाँच हजार रुपया भी नदारद है। काफी खोजबीन के बाद भी दुष्यंत का कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories