बंधे किनारे पत्थर से सिर कूचकर युवक की हत्या, नही हुई शिनाख्त


-एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
-फोरेंसिक टीम व डाॅग स्क्वायड ने घटना स्थल से जुटाया साक्ष्य

गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चंद्र बोस नगर बंधे के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। उसका सिर बुरी तरह कूंचले होने के कारण उसकी शिनाख्त नही हो पाई। एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण किया तो फोरेंसिक टीम व डाॅग स्क्वायड ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाया। पुलिस ने शव बरामद करने के साथ मामले की जांच कर रही।

बता दें कि सुभाष चंद्र बोस नगर कालोनी के लोग शुक्रवार की सुबह टहलने निकले तो बंधे किनारे युवक का शव देख स्थानीय पार्षद के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। युवक के गले पर कटे का निशान था। और सिर व चेहरा बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ है।युवक के पास से कोई आईडी नहीं मिली।

शव के बगल में खून से सना पत्थर पड़ा था। और नीले रंग का मास्क बगल में पड़ा था। सिर व चेहरा कुचने के कारण पुरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा । युवक का गला कटा हुआ है ।सफेद चेकदार सर्ट व नीले रंग का जिंस व बेल्ट पहने हुआ था। वार्ड नं. 56 के पार्षद मोहन सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 के तहत पुलिस मुक़दमा क़ायम कर जाँच पड़ताल कर रही है। मौके पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी डा कौश्तुभ कश्यप, सीओ गोरखनाथ कोतवाली व तिवारीपूर गोरखनाथ थाने की पुलिस व फ़ारेंसिक टीम, डाग स्कवाड ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल