लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते हफ्ते से हर दिन औसतन 1500 मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 47000 पार पहुंच चुकी है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। एक ओर जहां जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है वहीं, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। दूसरे वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ आवश्यक कार्यों के चलते ही लोग बाहर निकले। बेवजह घूमने वाले कई लोगों को पुलिस ने घर भेजा वहीं, कइयों का चालान भी किया गया। कड़े नियमों के साथ सोमवार से दफ्तर खुलेंगे। सरकार ने 20 जुलाई से सभी कार्यालयों में कोविड डेस्क बनाने के निर्देश दिये हैं। ऐसा नहीं होने पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वैसे तो पूरा यूपी सोमवार से अनलॉक हो जाएगा, लेकिन राजधानी लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रहेगा।
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर के इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की घोषणा की है। 31 जुलाई तक इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। सिर्फ आवश्यक सेवायें जारी रहेंगी। इन इलाकों में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं, जिन्हें 20 जुलाई से 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब सोमवार से सरकारी और निजी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा। दफ्तरों में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य होगा, जो निर्देशों को नहीं मानेगा उस पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रोटोकॉल के अनुपालन में ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा। ऐसा न करने पर भी महामारी एक्ट में मामला दर्ज होगा।
सोमवार को भी दर्शकों के लिए खुलेगा लखनऊ जू
लखनऊ. अब सोमवार को भी दर्शकों के लिए लखनऊ जू खुलेगा। अभी तक वीकेंड लॉकडाउन की वजह से जू सप्ताह में चार दिन ही खुल पा रहा था। जू निदेशक आरके सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के चलते नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान भी वीकेंड पर बंद रहता है। ऐसे में सोमवार को साप्ताहिक बंदी की आवश्यकता न होने के कारण इस दिन जू खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों 10 फीसदी दर्शक ही जू आ रहे हैं। गत 9 जून से जब लखनऊ जू दर्शकों के लिए दोबारा खोला गया तो दिन के तीन सत्रों में अधिकतम 1500 दर्शकों को प्रवेश देने की सीमा रखी गई।
कोरोना अपडेट
शनिवार को नये मामले- 1986
संक्रमितों की कुल संख्या- 47036
एक्टिव मामलों की कुल संख्या- 17264
डिस्चार्ज लोगों की संख्या- 28664
कोरोना वायरस से अब तक मौत- 1108