कानून तोड़ने वालो के खिलाफ तेजतर्रार दरोगा अजय कुमार की कार्रवाही से हडकम्प

शहजाद अंसारी : बिजनौर। मुचलका पाबंद की शर्तो का उल्लंघन करना दबंगो को उस समय भारी पड गया जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 बी के अन्तर्गत रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को भेज दी। कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कस्बे का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।


जानकारी के अनुसार थाना नगीना के मोहल्ला नालबन्दान निवासी फैसल अली, अदनान,  फरमान पुत्रगण अनवार अली का बीती 07 जून को विवाद हुआ था। जिसको गंभीरता से लेते हुए कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने शांतिभंग की आशंका को देखते हुए आरोपियों का धारा 151 में चालान कर दिया था। आरोपियों ने तभी से मुचलको की शर्तो का उल्लंघन करना शुरु कर दिया इतना ही नही आरोपियों दबंगई दिखाते हुए रविवार को फिर शांतिभंग करने का प्रयास किया।

कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने मौके से फैसल अली, अदनान को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके का फायदा उठाकर फरमान भागने में कामयाब हो गया। कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपियों को पुलिस द्वारा कई बार अमन शांति के लिए समझाया गया लेकिन यह सभी दबंग किस्म के व्यक्ति है जिस कारण यह बार बार कानून का मजाक बनाकर मुचलका पाबंद की शर्तो का उल्लंघन कर रहे। सभी आरोपियों के खिलाफ मुचलका पाबंद की शर्तो का उल्लंघन करने की सीआरपीसी की धारा 122 बी के अन्तर्गत रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को भेजी गई है। कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कस्बे का माहौल किसी भी कीमत पर खराब होने नही दिया जाएगा जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कडी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें