
आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
जलते हुए रावण ने भीड से कहा…
रावण- सालो! तुम्हारी बीवी थोड़े ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो
भीड में से एक आदमी बोला…“हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं”
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,तुम्हें हमारा कहना चाहिए!
कुक देर बाद पत्नी अलमारी में कुछ ढूंढने लगती है…पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट
बहु के फस्ट अफेयर की बात सुनने के बाद
ससुर ने बहु को खूब पीटा.
दूसरे अफेयर की बात पता चली तो
पति ने खूब पीटा.
पर हर बार सास चुप रही क्योंकि “सास भी कभी बहु थी”
सास- शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए,
यही संस्कार दिए हैं तुम्हारी मां ने?
बहु- संस्कार! लेकिन वो आपने मांगे कहां थे?
शादी के पांच दिन पहले आपने जिन सामानों की लिस्ट भिजवाई थी
उसमें संस्कार तो कहीं नही लिखें थे.
आपकी मांग को पूरा करने के लिए जब मां ने अपने गहने और जमीन गिरवी रखे,
तो मैंने उनके दिए हुए संस्कार भी गिरवी रख दिये!!
सास चुप…
















