सुहागनगरी में पीएम स्वनिधि योजना से फिर दौड़ेगी पथ विक्रेताओं के रोजगार की गाड़ी

फिरोजाबाद । लाॅकडाउन के कारण बेपटरी हुई पथ विक्रेताओं के रोजगार की गाड़ी को फिर से पटरी पर लाने के लिये सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत फिरोजाबाद शहर में पांच हजार से अधिक ठेला, रेडी, खोमचा, मोची, नाई आदि वेंडर्स को दस-दस हजार रुपये ऋण देकर उन्हें लाभन्वित किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने सरकार के आदेश एवं निर्देशों के तहत आवेदन पत्र लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस योजना से वेंडर्स खुश हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाकर खुशहाल जीवन व्यतीत करने की उम्मीद कर रहे हैं।

फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के कारण हजारों गरीब वेंडर्स ठेला, रेडी, खोमचे वालों का व्यवसाय प्रभावित हो गया और उनके सामने बेचने के लिए समान खरीद कर लेना पैसे के अभाव में मुश्किल हो गया। पथ विके्रताओं को इस संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई पीएम स्वनिधि योजना इन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। उनका कहना है कि दस हजार रुपये ऋण लेकर ज्यादा समान खरीदकर लाएंगे जिससे ज्यादा मुनाफा होगा और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मौहल्ला न्यू रामगढ़ जलेसर रोड़ निवासी विवेक कुमार का कहना है कि वह सब्जी का ठेल लगाते है। लाॅकडाउन के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। उधार पैसे लेकर सब्जी लगा रहे है ऐसे में नगर निगम से दस हजार रूपये की सहायता मिलेगी तो मंण्ड़ी से ज्यादा सब्जी खरीदेगे जिसे बेचकर ज्यादा मुनाफा होगा तो बच्चों का पालन पोषण अच्छा होगा। उनका कहना है कि जो लोन मिलेगा उसे वह समय पर किस्तों में जमा करते रहेंगे।

नगर निगम फिरोजाबाद के नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा वर्तमान में लाॅकडाउन के कारण जिनका व्यवसाय प्रभावित हुआ है। ऐसे लोगों के लिये भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना संचालित की गई है। जिसमें जितने भी पंजीकृत बेंड़र है। ठेला, मोची, खोमचा, रेहड़ी, नाई जितने भी ऐसा व्यवसाय करने वाले लोग है। उनको 10 हजार रूपये लोन देने की योजना है। यह बेंड़र्स या तो पूर्व से पंजीकृत हो या फिर ऐसे लोग जिनको लाॅकडाउन के दौरान एक हजार रूपये की सहायता प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे लोगों को इस योजना में सम्मलित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में मुख्यमंत्री द्वारा एक हजार रुपये सहायता पाने वाले तीन हजार दो सौ पचास और पूर्व में एक हजार पाँच सौ अस्सी वेंडर्स पंजीकृत थे, इसके अलावा सात सौ अन्य पंजीकृत किये गए हैं तथा शेष को भी चिन्हित कर पंजीकृत किये जाने का काम चल रहा है। ऐसे सभी लोगों को अभियान चलाकर 1 जुलाई से बैंकों के माध्यम से दस-दस हजार रुपये ऋण दिलाया जायगा जिससे उनकी स्थिति सुदृण हो सके और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें। ऋण की अदायगी आसान किस्तों में करनी होगी। समय से बैंक ऋण अदा करने वालों को सात प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी और अगले वर्ष ऋण की धनराशि बढ़ाई जा सकती है। इसके लिये नगर निगम व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। लोगों को जागरूक कर रहा है। नगर निगम का प्रयास है कि इस योजना से अधिक अधिक से लोग जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है लाभाविन्त हो सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें