वेश्‍याओं की बेटियों की आपबीती सुनिए, कलेजा अगर नहीं कांपा तो आप इंसान नहीं

आज हम बात करने वाले है समाज से जुड़े एक विशेष वर्ग वेश्‍याओं पर, हालांकि इनके बारे में सब जानना चाहता है लेकिन कभी कोई खुलकर बात नहीं करता है। एक वेश्या की कहानी ऐसी होती है जिसे शब्‍दों में बयां कर पाना शायद संभव नहीं है लेकिन फिर भी हम कुछ हद तक आपको उनके दर्द से रूबरू कराना चाहेंगे। एक वेश्या का जीवन तो दर्दभरा होता ही है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि उसकी बेटी का जीवन कैसा होता होगा।

इस समाज में तो बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो इस बारे में कभी गहराई से सोचते होंगे। एक समय था जब बॉलीवुड में महिलाओं पर हो रहे शोषण को लेकर फिल्में बनाई जाती थीं और आज महिलाओं का जिस्म, खूबसूरती, नशीलापन दिखाकर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट कराई जाती हैं। लेकिन आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद तो यही लगता है कि चलो अच्‍छा हुआ जो किसी ने तो इनके बारे में सोचा।

दरअसल मशहूर मीडिया कंपनी BBC लंदन ने एक रिपोर्ट पेश किया जो वेश्‍याओं की बेटियों पर आधारित था। इस वीडियो में आप देखेंगे कि वेश्‍याओं की बेटियों ने अपनी कहानी खुलकर बयां की है। आप इस कहानी को सुनकर रो देंगे। हालांकि इन लड़कियों की हिम्‍मत की दाग देनी पड़ेगी क्‍योंकि ये इतना कुछ सहकर भी अपने जीवन को बड़े ही अच्‍छे से जीना चाहती हैं। चेहरे पर खुशी, दिल में कुछ कर गुजरने की उमंग लिए ये लड़कियां बेहद खुशी से जी रही हैं।

बता दें कि ये मुंबई के रेड लाइट एरिया के वैश्‍याओं की बेटी है और ये एडिनबरा फेस्टिवल में अपनी कहानियां साझा करने आई हैं। लड़कियों का कहना है कि अपने समाज में बड़ा होना भी कमाल होता है क्‍योंकि वहां की सेक्‍स वर्कर हमारी मां होती है। हमें कई साल तक गालियों का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं 10 साल की उम्र में मेरा रेप किया गया। फिल्‍हाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इनके हिम्‍मत की तारीफ कर रहे हैं। सबका मानना यही है कि सच में इन लड़कियों में हिम्‍मत है। तो आइए सुनते है इनकी कहानी इन्‍हीं की जुबानी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें