
कोलकाता, । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी और मां को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद उनकी मां की भी जांच हुई जिसमें उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पहले दोनों को सर्दी खांसी और बुखार थी। बाद में सांस लेने की तकलीफ होने लगी थी। उसके बाद शुक्रवार सुबह के समय इनकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली। एहतियात बरतते हुए सौरव गांगुली भी क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। उनके परिवार के उन सभी सदस्यों को चिन्हित किया गया है जो इनके संपर्क में आए थे। इसके अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इनके संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने को कहा गया है। सौरव गांगुली की मां 80 साल की हैं इसलिए परिवार की चिंताएं बढ़ी हैं।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत