
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग निशाने पर हैं। सुशांत की मौत से एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन के जख्म भी हरे हो गए हैं। जिया खान की मां ने कुछ सवाल सुशांत की जीएफ रिया चक्रवर्ती से भी किए हैं। राबिया आमिन ने सुशांत की जीएफ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोप किया कि उन्होंने सुशांत का साथ नहीं दिया।
ई-टाइम्स के अनुसार राबिया ने उनसे हुई बातचीत के दौरान कहा, “वो (रिया चक्रवर्ती) काफी चालाक और हेरफेर करने वाली लगती है। वो जानती थी वो वहां पर क्यों है और उसे क्या करना है। उसे सुशांत को यकीन दिलाना चाहिए था कि वो मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही ये भी दोहराना था कि वो पुरानी बीमारियों से जूझ रहा है जिसमें अवसाद, चिंता और दर्द भी शामिल है। अगर सुशांत परेशानियों मे था तो रिया ने उसके लिए क्या किया? उसने तो जरूरत के वक्त उसका फोन तक नहीं उठाया। या तो उसे पता था कि क्या हो रहा है, या फिर उससे फोन नहीं उठाने के लिए कहा गया था।“
बता दें, बीते रविवार सुशांत ने जिस तरह आत्महत्या की उसी तरह जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई अपने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज़ 25 साल थी। जिया की मां ने बेटी की मौत के लिए उनके बीएफ सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था।















