बरेली इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

इमरान खान
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर बांटे साथ ही पर्सनल हाइजीन की  महत्वपूर्ण भूमिका बताई। डॉ मधु गुप्ता व बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर कुल मोहन अरोड़ा के साथ एनयूएचएम कोऑर्डिनेटर अकबर हुसैन की अध्यक्षता में खलीलपुर रोड स्थित शिव मंदिर व महेशपुरा में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान राहगीरों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गए। \

डॉ मधु व अकबर हुसैन ने बताया की कोरोना वायरस संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने, आंख, कान और मुंह को न छूने, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने आदि सभी हिदायतों को अच्छे से पालन करने के बारे में बताया। इस दौरान लोगों को मास्क व सैनेटाइजर भी बांटे।साथ ही  बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी निर्देश दिये गए वही टीकाकरण के निर्देशों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी बताएं। इस बीच दुकानदारों व राहगीरों ने इस कार्य की सरहाना की।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें